चाणक्य शाह :
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के गठन के बाद से अब तक चार बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, इस बार झारखंड में पांचवी बार चुनाव होने जा रहा है. झारखंड गठन के बाद पूर्वी विधानसभा में अब तक कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने आनंद बिहारी दूबे को टिकट दिया था और आनंद बिहारी दूबे उस समय दूसरे नंबर पर थे. फिर 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने दूसरे नंबर पर रहने वाले आनंद बिहारी दूबे का टिकट काट कर गौरव वल्लभ की तरफ रुख किया तब कांग्रेस 2014 में जहां दूसरे नंबर पर थी वही 2019 में सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
पूर्वी विधानसभा में कांग्रेस की कहानी भी कुछ कम नहीं है. इस सीट पर कांग्रेस के कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की लेकिन सभी पर डॉक्टर अजय कुमार भारी पड़ गए और टिकट लेने में सफल हो गए।
अब देखना यह दिलचस्प होगा की क्या जमशेदपुर के चर्चित आईपीएस फिर इसके बाद सांसद का चौखट चूमने वाले डॉक्टर अजय कुमार विधायक की कुर्सी पर काबिज हो पाते है ? क्योंकि सूत्र बताते हैं कि पूर्वी विधानसभा कांग्रेस के अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लोग एक मंच पर बैठ ओर मिलजुल तो जरूर रहें है लेकिन अंदर में कुछ और ही खिचड़ी पक रहा है. जो कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है।
कांग्रेस का झारखंड राज्य के गठन के बाद पूर्वी विधानसभा से खाता नहीं खुल पाया है. कांग्रेस ने इस चुनाव से पहले पूर्वी विधानसभा सीट से दो बार रामश्रय प्रसाद को एक बार गठबंधन में अभय सिंह, एक बाद आनंद बिहारी दूबे एक बार गौरव वल्लभ पर अपना भाग्य आजमा चुकी है लेकिन जीत हासिल करने में नाकाम रही है. इस बार कांग्रेस ने चुनावी मैदान में डॉक्टर अजय कुमार को टिकट दिया है. क्या वह इस पूर्वी विधानसभा की सीट में कांग्रेस का खाता खोल पाएंगे??