जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत आसंबनी पंचायत में धड़ल्ले से जुआ का खेल चल रहा है. इस अवैध जुआ के अड्डे खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जहां हर दिन सैकड़ों लोग अपनी किस्मत आजमाने के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। यह काला कारोबार कानून-व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/17Z9mUsL7w/
Advertisements
