जमशेदपुर : आप अगर भारत से बाहर है और जिस जगह रह रहे हैं वहां अचानक बमबारी शुरू हो जाए तो आप क्या करेंगे ।आपके सामने जो मंजूर होगा वह मंजर काफी भयावह होगा। लेकिन कुछ भी मिनटो में अगर आपको अगर खयाल आय कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री को याद करें और अपने प्रधानमंत्री को ट्वीट किया और तुरंत भारत सरकार ने संज्ञान ली और आपको रेस्क्यू कर भारत लाया तो निश्चित तौर पर देश के प्रधानमंत्री को दुआ देंगे ।जी हां यह कोई कहानी नहीं यह हकीकत है। जमशेदपुर के सुंदर नगर का रहने वाला विनोद कुमार शर्मा आज से लगभग 5 वर्ष पहले सूडान कमाने गया और कुछ दिन पहले अचानक पारा मिलिट्री और आर्मी के बीच सत्ता को लेकर बमबारी शुरू हो गई।
वही विनोद कुमार शर्मा अकेला व्यक्ति नहीं था भारत के लगभग 3000 लोग फंसे थे और इनके पास कोई रास्ता नहीं था कि हम अपनी जान कैसे बचाएं यह सोच ही रहा था तभी विनोद कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया उसके बाद गृह मंत्रालय को ट्वीट किया विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट कर त्राहिमाम संदेश दिया ।लेकिन देश के प्रधानमंत्री का ट्वीट काफी काम आया तुरंत भारत सरकार इस ट्वीट पर कार्रवाई करते हुए विदेश दूतावास ने संपर्क साधा और भारत के जो लोग सूडान में रह रहे थे जो आना चाहते थे उन्हें रेस्क्यू कर बाहर लाया जाए ।और इसकी तरकीब निकाली की सबसे पहले सूडान से समुद्र के रास्ते इन लोगों को सऊदी अरब के जद्दा लाया गया और उसके बाद वहां से आर्मी के जवान ने रेस्क्यू कर सभी भारतीयों को दिल्ली उतारा।
वैसे आज विनोद कुमार शर्मा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्य को काफी सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री को शुक्रिया किया और कहा कि प्रधानमंत्री के पहल से ही हम लोग जीवित भारत वापस लौट आए हैं। और आज परिवार के साथ है ।वही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने शहर पहुंचे विनोद कुमार शर्मा से मुलाकात की और प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्य को खूब सराहा।