बिहार के अपराधियों ने की थी घटना, मुख्य सरगना बेयूर जेल में है बंद, लूट की राशि लेकर तीन ने छोड़ा देश, कंटेंनर वाहन को घटना में किया था प्रयुक्त, बंगाल से बरामद, तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर : जमशेदपुर में घटित दो बड़ी डकैती और लूट की घटनाओं का जिला पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. उलीडीह थाना क्षेत्र में गत 18 अगस्त 2022 को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में साढ़े 33 लाख नगद व दो किलो सोना और 14 फरवरी 22 को बिष्टुपुर के एक ज्वेलर्स शॉप में 32 लाख की लूट हो गई थी. इस दोनों ही घटना को गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया था पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें एक कंटेनर का चालक भी है. बंगाल से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कंटेनर को भी जप्त कर लिया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना में शामिल एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था 2 सदस्य अभी गिरफ्तार किए गए हैं मामले का मास्टर माइंड बिहार के बेउर जेल में बंद है. घटना में लूटी हुई राशि के साथ तीन अपराधी भारत देश छोड़ चुके हैं उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है साथ ही लूटी गई राशि व सोना को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।