जमशेदपुर : बिहार-यूपी स्वाभिमान एकता यात्रा 22 सितंबर को बारीडीह से एग्रीको तक आयोजित होने जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मशहूर यूट्यूबर और आंदोलनकारी मनीष कश्यप शामिल होने जमशेदपुर आ रहे है. कार्यक्रम के आयोजक सागर तिवारी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से मनीष कश्यप का वीडियो जारी किए है जिसमे मनीष कश्यप ने अपने आने की सूचना और जमशेदपुरवासीयो को कार्यक्रम में आने का आग्रह किए और इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कहा है।
https://www.facebook.com/share/v/KqcDjpqQGzgPjVgT/?mibextid=qi2Omg
Advertisements