जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत जीआरडी स्टेडियम के समीप बुधवार की शाम एक स्विफ्ट कार में आग लग गयी. घीरे धीरे आग की लपेट फैल।गयी और गाड़ी जलकर राख हो गयी. कार मे कैसे आग लगी, इसके बारे में अभी तक कुछ जानकारी नही मिल पायी है. आग लगने के 40 मिनट बाद दमकल।की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. तब तक कार पूरी तरह।जल चुका था. दमकल कर्मियों ने बताया।कि कार किसकी है, इस बारे मे जानने।का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार में ज्यादातर शार्ट सर्किट से ही आग लगती है. संभवत: इसी कारण से आग लगा होगा।
https://www.facebook.com/share/v/1TyBr6AiPM/
Advertisements