जमशेदपुर : कपाली थाना क्षेत्र के डोबो रोड स्थित पुड़ीसिल्ली चौक के पास गुरुवार की शाम चलती ट्रक में आग लग गई। ट्रक पर गेहूं लदा था।आग लगने के बाद चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे लगाया। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियांपहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगी में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। जबकि गेहूं के कुछ बोरे भी जल गए। कपाली थाना प्रभारी सुमित चौहान ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। ट्रक में लदा चार से पांच बोरा गेहूं जला। ट्रक पर एफसीआई का गेहूं लदा था। चालक गेहूं लदा ट्रक सोनारी से लेकर कांदरबेड़ा में अनलोड करने जा रहा था।
Advertisements