जमशेदपुर : मानगो डिमना मुख्य सड़क में ऑल्टो मारुति कार में उस वक्त आग लग गई जब एक ग्रिल दुकान में कार के मालिक कार की वेल्डिंग करवा रहें थें. तेजी से आग ने पुरी कार को अपने चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे. स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दिया. फायर ब्रिगेड मौके में पहुंचने में असमर्थ रहा. मौके में पहुंचकर उलीडीह थाना स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. गाड़ी पेट्रोल की थी उसे राख बनते तनिक भी देर नहीं लग।
Advertisements