जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित लालबाबा फाउंड्री केबल गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना गोदाम मालिक गौतम जायसवाल ने अग्निशमन विभाग को दी. दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुचकर. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं गौतम जायसवाल ने बताया कि केबल गोदाम में कर्मचारियों द्वारा केबल को छिला जा रहा था. उसी बीच आंधी आने से उससे निकली चिंगारी से रबर में आग पकड़ लिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
Advertisements