जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह स्थित विद्युत कार्यालय के विद्युत केंद्रीय भंडार में आग लगने से पूरे कार्यालय परिसर के साथ-साथ क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस आगजनी की घटना में लाखों के विद्युत उपकरण जलने की संभावना है, हालांकि अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की तत्परता से आगजनिक की इस घटना पर काबू पाया गया।
घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सुबह का वक्त होने की वजह से कार्यालय बंद था. आगजनी की इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. 2 किलोमीटर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी, जैसे ही स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देखा पहले स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया और उसके बाद अग्निशमन विभाग साथ ही कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. स्थानीय और अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जितने भी पुराने ट्रांसफार्मर हैं और केबल है. वही आग की चपेट में आए हैं. अभी अनुमान लगाना मुश्किल है कि कितने का नुकसान हुआ है. उन्होंने आगजनी की घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया।
Advertisements