प्रेमनगर रोड नंबर – 2 निवासी अरुण सिंह (गिल्लू) के घर में बैटरी स्कूटी में चार्जिंग के दौरान रात में तकरीबन 1 बजकर 15 मिनट में आग लग गयी जिससे बगल में खड़ी पैसेन्जर टेम्पू, एसी, बिजली का मीटर समेत लाखो की सम्पति जल कर पूरी तरह राख हो गया।
जमशेदपुर : जमशेदपुर टेल्को थाना के अंतर्गत प्रेम नगर अरुण सिंह के घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लग गई आग जिसके चलते बगल में खड़ी टेम्पू में आग पकड़ लिया थोड़ी देर बाद एसी की आउट डोर मशीन में आग लग गई।यह घटना रात 12:30 की है। सब परिवार घर से बाहर निकल के जान बचाए।दो घंटे मशकत के बाद आग पे काबू पाया गया।bतबतक हॉल में रखी हुई पूरी सामान जल के राख हो गई।
इलेक्ट्रिक स्कूटी प्योर इवी नाम की कंपनी की थी। सुबह सूचना मिलने पर भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह पहुंच कर पूरे मामले का जायेजा लिया साथ ही अपने जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल को सूचना दिया। उसके उपरांत कंपनी के अधिकारी ने भी जाएजा लिया उन्होंने अवसत कराया की जो क्षति हुई उसका भरपाई कराया जायेगा। अमित सिंह ने कहा भाई अरुण सिंह बाय सिक्स कर्मी साथ में ड्यूटी के बाद टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।टेंपो जल जाने के बाद उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मैं प्योर ईव स्कोटी कंपनी से मांग करता हु जो अरुण सिंह का नुकसान हुआ है उसे भरपाई करे।