जमशेदपुर : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. यह कंपनी पेपर बैग बनाने का काम करती है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि दूर-दूर तक धुआं फैल गया. आसपास के इलाकों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया. दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने में सहयोग कर रहे हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी थी. किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

