जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिद्धगोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूइयांडीह के पास देर रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि उस कार में कुल तीन लोग सवार थे. जिसने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. कार में आग की खबर पूरे इलाके में फैल गई. लोगों को ने सबसे पहले दमकल को फोन किया और दमकल आने तक लोगों ने खुद से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई फायदा नही दिखा. दमकल की सहायता आग पर काबू तो पाया गया लेकिन कार पूरी तरह जल चुका था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisements