JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव घाट रोड में बुधवार देर शाम 6.30 बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब बाल्टी कारखाना स्थित झारखंड बंगाल ट्रांसपोर्ट में आग लग गई। गोदाम में रखे लाखों के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए।
यहां देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। गोदाम में रखे लाखों के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए. वहीं सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील की 5 दमकल मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
Advertisements