जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेपापुल में एआईएमआईएम के द्वारा झंडातोलन किया गया इस मौके पर फखरुद्दीन अंसारी जिला प्रवक्ता के द्वार झंडातोलन किया गया
जिला अध्यक्ष सालिक जावेद, महानगर अध्यक्ष सरदार सुजीत सिंह, युवा जिला अध्यक्ष अब्दुल जावेद, युवा सचिव वसीम अहमद, युवा सचिव हामिद राजा, शौकत साहब, सरदार सुरजीत सिंह की पूरी टीम इनके अलावा बहुत सारे मानगो की जनता ने जन गण मन अधिनायक जय है के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी नया भारत बनाने का संकल्प लिया.
Advertisements