जमशेदपुर : स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तरी घोड़ाबांधा ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया छोटा टुडू के द्वारा झंडोतोलन किया गया और 23 पेंशन लाभुक को स्वीकृति पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम में उपमुखिया आलम ताज, वार्ड सदस्य अरमान खान, मो शाहजहां, शाहजादी बेगम, आरफा खातुन, तुलसी टुडू, ईन्दु देवी, रजिया परवीन, नाजरीन परवीन, आंगनबाड़ी सेविका अविदा बेगम, अली अख्तर, लाल बाबू इनामुल आदि उपस्थित थे।
Advertisements