जमशेदपुर : फुटबॉल के दिग्गज और मशहूर खिलाड़ी गजेंद्र बहादुर सिंह अपने सफलतापूर्बक 40 साल नौकरी कर सेनावृत होने की ख़ुशी में एक पार्टी का आयोजन किया जिसमे हमसब शामिल हुए. अपने जीवन में उन्होंने कई उपलब्धिया हासिल की कई पुरुष्कारो से सम्मानित किए गए. खेल जीवन में लोग उनके इस योगदान को कभी भुल नहीं पाएंगे. इस ख़ुशी में झारखण्ड क्रीड़ा मोर्चा के पूर्व जिला उपाधय्छ सैयद मुज़फ़्फ़रुल हक़ ने अपने सीनियर फुटबॉल खिलाड़िओ के साथ मिलकर फूलो का माला पहनाकर एवं पुष्प का गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया।
Advertisements
