जमशेदपुर : शहर के युवा अब नशा के गिरफ्त में आता जा रहा है। वैसे नशा के रोकथाम को लेकर शहर के सामाजिक संस्था समर्पण ने आज उपायुक्त से मुलाकात कर शहर से सटे बस्ती बगुणहातु बारीडीह ग्वाला बस्ती बिरसानगर सहित अनेक इलाकों में विशेष अभियान चलाने की मांग की है। आपको बता दें कि इन इलाकों के युवा नशा का आदि हो रहा है। ड्रग्स,गाजा, शराब जैसे नशा का शिकार हो रहा है। ऐसे में जरूरत है और भटके हुए युवाओं को उनके सोच के बदलने की ताकि देश का भविष्य सही रास्ते पर चले।
पढ़े पूरे खबर को विस्तार से और देखें पूरा वीडियो…
Advertisements

Advertisements

Advertisements

