जमशेदपुर : बागुननगर सार्वजनिन श्री श्री दुर्गा पूजा एवं काली पूजा कमिटी के पूजा पंडाल का पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने किया उद्घाटन, यहाँ दुर्गा पूजा कमिटी के ओर से स्वर्णजयंती के उपलछ में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया। गोल्डन जुबली स्वर्णजयंती, बागुननगर दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी शिवशंकर सिंह, विकाश सिंह, लोकप्रिय समाज सेविका श्रीमती चाँदमणि क़ुंकल, लोकप्रिय समाजसेवी महेंद्र यादव साथ में उपस्थित थे। कमिटी की ओर से संरक्षक शुसंता पांडा, अध्यक्ष काजू सांडिल, चैयरमन राकेश सिंह, उपाध्यक्ष साकेत कुमार, लल्लू उपस्थित थे
Advertisements