जमशेदपुर : KYCA क्लब द्वारा आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए, इस अवसर पर उन्होंने सभी को आने क्रिसमस की शुभकामनायें दी. इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने प्रेम का संदेश दिया हैं उन्होंने स्वयं कष्ट उठाया लेकिन सबको करुणा और दया का पाठ पढ़ाया, हमलोग को उनके आदर्श पर चलना चाहिए!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सबन इक्का (अध्यक्ष), मनोरेन, राजन कुजूर, जीतू होरो, अमित तिर्की, कुंदन बारला, अमित कच्छप, रोहित कुजूर, बिरसा पढ़या, कांग्रेस उलीडीह अध्यक्ष संजय शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।
Advertisements
Advertisements