जमशेदपुर : कुछ दिनों से लगातार भीषण बारिश के कारण खरकाई नदी एवं सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया की नदी के आसपास जितने भी घर थे सभी घर डूब चुके हैं। आज जमशेदपुर के बागबेड़ा और हरहरगुट्टू के कई इलाकों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री बांटने पहुंचे पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, क्षेत्र के पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, पूर्व जिला पार्षद सुदीप्तो दे राना, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित हुए। कुणाल षाड़ंगी ने जलमग्न घरों तक जाके सभी पीड़ित परिवारों से मिले एवं परिस्थिति का जायजा लिया एवं सभी पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया तथा कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल जी से फोन पर बात करते हुए सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचाने का आग्रह किया। मौके पर क्षेत्र के अनेक समाजसेवी एवं युवा साथीगण उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
बाढ़ ग्रस्त इलाके में खाद्य सामग्री बांटने पहुँचे पूर्व विधायक एवं झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
Advertisements