जमशेदपुर : जमशेदपुर के न्यू सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी, सिनेमा मैदान में पंचमी के दिन पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी एवं जुस्को के यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने माता का दर्शन किया. इस दौरान कमिटी के संरक्षक विक्रम शर्मा ने दोनों अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि इस वर्ष गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है। अपने संबोधन में दोनों अतिथियों ने भव्य दुर्गा पूजा पंडाल की सराहना की एवं शहरवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई भी दी। भव्य पूजा पंडाल में कमिटी के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, राजश्री, राघव सिंह समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisements