जमशेदपुर : अंजुमन फैजुल गुरबा मुस्लिम सोसाइटी भालूबासा, जमशेदपुर झारखंड द्वारा बिहार के पूर्व MLC एंव पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलयावी के शहर आगमन पर उनका स्वागत एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, साथ ही उनके द्वारा एक वाटर कूलर फिलटर का उद्घाटन किया गया नई कमिटी के तरफ़ से मौजूद थे सचिव एमडी अरशद, संयुक्त सचिव सह वरिष्ठ भाजपा नेता आसिफ़ रिजवान ख़ान , जावेद अख़्तर, महबूब आलम, इम्तियाज़ हुसैन, शाहिद ख़ान ,आसिफ़ नुमान, मोहम्मद इलयास एवं कई गणमान्य लोग शामिल थे।
Advertisements