जमशेदपुर : श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आदित्यपुर में एक अहम कार्रवाई की गई। सुजुकी सर्विस सेंटर और एक चार पहिया वाहन रिपेयरिंग गैरेज में औचक छापेमारी कर चार नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पाया गया, जिन्हें तुरंत मुक्त कराया गया।

यह कार्रवाई उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में गठित एक विशेष दल द्वारा की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में बाल श्रम को रोकना और बच्चों को शिक्षा तथा पुनर्वास योजनाओं से जोड़ना है. मिली जानकारी के अनुसार, जिन बच्चों को मुक्त कराया गया है उनमें से कुछ की उम्र 14 वर्ष से कम है। कानून के अनुसार, इस आयु वर्ग के बच्चों को किसी भी व्यवसाय या व्यावसायिक गतिविधि में शामिल करना प्रतिबंधित है। बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा, और उनके माता-पिता को सूचना देकर आवश्यक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

छापेमारी दल में कई विभागों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। इसमें बाल कल्याण समिति के सैयद अयाज हैदर, युवा संस्था के मुकेश पांडेय, चाइल्ड हेल्पलाइन से विश्वाजीत सिंह, डालसा के पीएलवी सुखरंजन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर और स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि जिले को बाल श्रम मुक्त बनाया जा सके और बच्चों को सुरक्षित भविष्य की दिशा में बढ़ाया जा सके।

