जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के पारडीट स्थित परमेश्वर कालोनी निवासी ट्रांसपोर्टर मंजीत सिंह ने गोलमुरी थाना में सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी निवासी रविंद्र सिंह, भालूबासा के तरजीत सिंह समेत केनरा बैंक के अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध जाली दस्तावेज बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और ठगी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला जनवरी 2017 से दिसंबर 2023 के बीच का है।
इस मामले में ट्रांसपोर्टर मंजीत सिंह ने गोलमुरी थाना में भाई रविंद्र सिंह, तरजीत सिंह, गोलमुरी केनरा बैंक के रंजना सरकार, अभय सिंह, सुधाकर झा, बेनुर तिग्गा, रविकांत झा, डीएस ईचागुट्टू, कंचन मिश्रा, साई कृष्णा, शिव शंकर पर जालसाजी करने का आरोप लगाया है. इधर गोलमुरी थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने कहा कि शिकायत होने पर मामले की जांच की जा रही है।