जमशेदपुर : टेल्को के खड़गाझार हनुमान मंदिर में बिरसा जनकल्याण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सफल बनाने में संजीव नेत्रालय के चिकत्सकों का अहम योगदान रहा. इस कार्यक्रम में लगभग 30 से भी अधिक लोग शामिल हुए. इस दौरान मुख्य रूप से बिरसा जनकल्याण वेलफेयर सोसायटी के निदेशक त्रिदीप डे, उपनिदेशक सुष्मिता डे के आलावा संस्थान के सदस्य विनीत कुमार वर्मा, सोनामिया दास, जोगेंद्र दत्ता व सुनंदा दत्ता मौजूद थे।
Advertisements