जमशेदपुर : जमशेदपुर से 28 जुलाई को निकली 1100 लोगों की निःशुल्क कांवर यात्रा आज पांचवे दिन 82 कि.मी. की दुरी तय कर ईनारवरन के भुतनाथ धर्मशाल पहुंची । कार्यक्रम के मुख्य संचालक विकास सिंह ने बताया जत्थे में शामिल सभी 1100 कांवरिया स्वस्थ और सुरक्षित हैं ईनारावरन के भूतनाथ धर्मशाला में सभी शिवभक्त दोपहर के समय विश्राम और भोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया।
भूतनाथ धर्मशाला में मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकारों के द्वारा शंकर भगवान के द्वारा खेली गई शमशान होली का जीवंत झांकी की प्रस्तुति ने सभी कांवरियों को मंत्रमुग्ध किया। विकास सिंह ने बताया की शुक्रवार के दिन सभी कांवरिया बाबा नगरी पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करेंगे । आठ दिन तक चलने वाले इस निःशुल्क कांवर यात्रा में प्रत्येक पड़ाव में भोजन,विश्राम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी 1100 कांवरियों के साथ विकास सिंह स्वयं कांवर लेकर पैदल चल रहे हैं।
Advertisements