जमशेदपुर : जमशेदपुर (कदमा) अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से कदमा उलियान टैंक रोड सरस्वती पथ , आस्था बलराम सिटी के पास एक दिवसीय निशुल्क थायराइड जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें कुल 24 मरीजों की थायराइड जांच की गई। एसआरके कमलेश ने बताया मौजूदा दौर में थाइरोइड से तमाम लोग जूझ रहे हैं। अत्यधिक थकान, बालों के झड़ने, टाइम से पीरियड ना आना, पसीने से तर और बार बार भूख लगना इत्यादि थायराइड के लक्षण हो सकते है , रक्त नमूने लिए गए सभी मरीजों का थायराइड रिपोर्ट पैथ काइंड लैब से की जाएगी, कार्यक्रम की व्यवस्था समाजसेवी बेबी सिंह ओर से की गई। मौके पर पैथ काइंड लैब के सुजीत झा, अमन राज, रणधीर एवं चंद्रभानु सिंह इत्यादि का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
