जमशेदपुर : बिगत बीस दिनों से कचड़े के जमाव के कारण पुरा मानगो बजबजा रहा था रविवार के संध्या समय से उपायुक्त के प्रयास से मानगो का कचड़ा आदित्यपुर डंपिंग साइड में भेजा जाने लगा । कचड़े का उठाव आरंभ हो जाने पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा घोषित आमरण अनशन के कार्यक्रम तत्काल स्थगित कर दिया गया है विकास सिंह को कचड़ानिष्पादन की जानकारी देते हुए मानगो नगर निगम के अधिकारी ने बताया रविवार के संध्या समय से कचड़े का उठाव आरंभ हो गया है पूरी रात कचड़ा उठाया गया है और एक से दो दिन के भीतर पूरे गली मोहल्ले और चौक चौराहे से कचड़े का उठाव हो जाएगा जो लगातार चलता रहेगा।
अधिकारी की बात सुनकर विकास सिंह ने डिमना रोड मुख्य का दौरा करके देखा कि लगभग सभी जगह से कचड़ा का उठाव हो चुका है और नया पुरुलिय रोड में उठाव का कार्य जारी है विकास सिंह ने कचड़े के निष्पादन होता देख आमरण अनशन के कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करते हुए कहा कि अगर किसी भी कारणवश कचड़े का उठाव दोबारा बंद हो जाएगा तो पुनः आमरण अनशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।