जमशेदपुर : घाटशिला उपचुनाव राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनावी मैदान में एक बार फिर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा यानी जेएलकेएम ने रामदास मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है. अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में कायस लगाए जा रहे हैं कि कहीं बीजेपी का समीकरण बिगड़ ना जाए. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक जयराम महतो ने इसकी घोषणा की है. श्री मुर्मू वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में भी घाटशिला के प्रत्याशी रह चुके हैं।

















































इस चुनाव में उन्होंने 8093 मत प्राप्त किया था. श्री मुर्मू 21 अक्तूबर को नामांकन करेंगे. घाटशिला विधानसभा सीट रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर 11 नवंबर को चुनाव होगा. इस उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन व झामुमो ने दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा का आरोप…..
भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि जेएलकेएम ने चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि खेल बिगाड़ने के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है. पिछली बार भी इसी तरह का दृश्य देखा गया था और इस बार भी कुछ इसी तरह के हालात हो रहे हैं।
झामुमो का पलटवार…..
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें ना तो जयराम से फायदा होगा और ना ही जय श्रीराम से. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाजी नहीं चलेगी, क्योंकि जनता समझ चुकी है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो कहते हैं वह करते हैं।





