जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत पानी टंकी रोड में शमशाद आलम युवक पर अस्तुरा से हमला किया गया है. घायल होने के बाद शमशाद अपने दोस्तों के साथ गोलमुरी थाना पहुंचा इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. एमजीएम अस्पताल में मौजूद शमशाद के दोस्त ने बताया कि वह सभी लोग इमामबाड़ा के पास बैठे हुए थे, तभी उन्हें किसी के चिल्लाने की आवाज आई तो सभी दौड़कर पानी टंकी रोड के करीब गए तो वहां देखा कि दो युवक एक लड़के को पकड़कर पीट रहे हैं तभी शमशाद ने बीज बचाव करने की कोशिश की. इस बीच युवकों ने इस पर अस्तुरा से हमला कर दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो को लिया हिरासत में….
झगड़ा सुलाझाने गये युवक को उस्तरा मारा, दो गिरफ्तार जमशेदपुर गोलमुरी थानांतर्गत पानी टंकी रोड में दो पक्ष का झगड़ा छुड़ाने में मारपीट कर रहे तीन युवकों ने शमशाद आलम नामक युवक पर उस्तरा से हमला कर दिया. हमले में शमशाद के पेट में गंभीर चोट लगी है. घायल युवक शमशाद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. शमशाद ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में गोलमुरी टुइलाडुंगरी के मंदीप, सूरज जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उनका साथी रूपेश फरार है।
Advertisements