जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढाबासा में बीते दिनों तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चक्कर में 19 वर्षीय अजय बासा की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। अजय अपने परिवार का इकलौता चिराग था और कुछ महीने पहले ही उसके पिता का भी निधन हो गया था। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी रवि जयसवाल ने अपनी टीम के माध्यम से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया कि भविष्य में किसी भी कठिन परिस्थिति में वह उनके साथ खड़े रहेंगे। रवि जयसवाल के इस सहयोग की स्थानीय लोगों ने सराहना की है और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में मानवता की मिसाल पेश करते हैं।



