जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र के गढ़ाबासा लाइन नंबर-7 में रहने वाले विजय कुमार ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। पीड़ित विजय कुमार (31 वर्ष), पिता स्वर्गीय कृष्णा कुमार, ने बताया कि वह मकान संख्या 625A, लाइन नंबर-7, गढ़ाबासा, पोस्ट व थाना गोलमुरी के निवासी हैं।
शिकायत में कहा गया है कि उनके घर के सामने सत्य नारायण का परिवार रहता है। उनके पुत्र अक्सर घर के सामने बुलेट मोटरसाइकिल और कार खड़ी कर देते हैं। जब विजय कुमार की मां और परिवार के अन्य सदस्य गाड़ी खड़ी करने से मना करते हैं, तो सत्य नारायण, सविता देवी, देवेंद्र कुमार, पवित्रा देवी, देवेंद्र का साला शानू और लोकेश कुमार सभी लाइन नंबर-7 गढ़ाबासा निवासी, गंदी-गंदी गालियां देने लगते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी लोग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहते हैं कि “साला गोंड़ जाति का है, हमे गाड़ी लगाने से मना करता है” और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इस तरह के व्यवहार से उनका पूरा परिवार दहशत में है और भय के साये में जीवन जीने को मजबूर है।
विजय कुमार ने बताया कि 28 फरवरी 2025 की रात करीब 9:30 बजे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल घर के सामने खड़ी की थी और घर के अंदर चले गए थे। रात करीब 12:40 बजे गाड़ी खींचने-खिसकाने की आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि देवेंद्र कुमार उसकी पत्नी पवित्रा देवी और उसका साला शानू उनकी मोटरसाइकिल हटा रहे थे और अपनी गाड़ी उनके घर के सामने खड़ी कर रहे थे। मना करने पर देवेंद्र कुमार ने अपशब्द बोलते हुए उनका पैर खींचकर नाली में गिरा दिया और उनके साथ मारपीट की।
मारपीट में विजय कुमार के मुंह, होंठ, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने किसी तरह उन्हें उठाकर घर के अंदर ले गए। बाद में शरीर और सिर में तेज दर्द होने पर उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया।
पीड़ित ने थाना प्रभारी से मांग की है कि घर के सामने गाड़ी लगाने से मना करने पर गाली-गलौज, मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले सत्य नारायण, सविता देवी, पवित्रा देवी, देवेंद्र कुमार, उसका साला शानू और लोकेश कुमार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके।
