जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टीनप्लेट गोलचक्कर के पास मंगलवार देर रात फूड डिलीवरी का काम करने वाले धीरज कुमार सिंह के साथ मारपीट कर लूट की गई. घटना के बाद घायल अवस्था में धीरज किसी तरह परसुडीह के कीताडीह स्थित अपने घर पहुंचा जहां से परिजन उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच के एचडीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. धीरज के नाक में गंभीर चोट आई है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार धीरज मंगलवार देर रात फूज डिलीवरी के लिए टेल्को जा रहा था. रास्ते में टीनप्लेट चौक के पास कुछ युवकों ने उसे रोका और रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया. युवकों ने धीरज का मोबाइल, फूड और कुछ नकद भी लूट लिए और उसे अधमरा कर रास्ते में ही छोड़ दिया. होश आने पर धीरज बाइक चलाकर अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. फिलहाल धीरज का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है।
Advertisements