जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के मथुरा बागान में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिला। जहां एक चोर ने चोरी की गाड़ी को जहां से चोरी हुआ था। वही इस चोरी की गाड़ी को लेकर पहुंच गया। चोर गाड़ी लेकर गाड़ी को गैरेज में पहुंचा फिर गैरेज मिस्त्री को गाड़ी को बनाने के लिए पहुंचा जब मिस्त्री ने गाड़ी को बनाना शुरू किया तो मिस्त्री को कुछ अनहोनी का आभास हुआ तो मिस्त्री ने गाड़ी का इंजन चेक किया तो पता चला की यह गाड़ी उसी के मालिक का है। जो विगत 2 माह पहले मथुरा बागान से चोरी हुआ था। जब मिस्त्री ने इसका विरोध किया तो चोर मिस्त्री से उलझ पड़ा तो मिस्त्री ने इसकी जानकारी अपने मालिक को दी। तब उस चोर को वही पर पकड़ कर रस्सी से बांध दिया। और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आकर चोर को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।



