जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित एबीएम कॉलेज के पास बुधवार सुबह अचानक आग लगने से आधा दर्जन फुटपाथी दुकानें जल कर राख हो गईं। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने से इन दुकानों में रखे फल, सब्जियां, जूते-चप्पल सब कुछ जलकर राख हो गए। जैसे ही दुकानदारों को इस घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी सारी दुकानें पूरी तरह से जल चुकी थीं।
फिलहाल आग से हुए नुकसान का सही आंकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि यह उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था और अब उनके पास कुछ नहीं बचा है। वे आर्थिक और मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं, लेकिन फिर भी वे अपने पुनर्निर्माण में जुट गए हैं. इस मामले में यह भी सवाल उठ रहा है कि आग किस कारण से लगी, क्या यह अचानक लगी या इसे जानबूझकर लगाया गया। हालांकि, इसकी जांच की बात कही जा रही है।