Jamshedpur : गोलमुरी थाना कालीमाटी रोड में विगत रात एक चाय की दुकान में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिया गया. जब तक आग पर लोगों की नजर पड़ती तब तक चाय दुकान जलकर राख हो गया. दुकान जल जाने से गरीब के पेट पर आफत का पहाड़ टूट गया. क्यों कि वही उसके जीविका का साधन था. वो तो गरीमत था की आग ने विकराल रूप धारण नही किया नही तो तस्वीर आज कुछ और रहता स्थानीय लोगों व गोलमुरी पुलिस की मदद से देर रात किसी तरह आग पर काबू पाया गया. स्थानीय युवक राम कल्लू शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया यहां असामाजिक तत्वों और अपराधी किस्म के युवकों का जमावड़ा लगा रहा है. जिससे यहा लोगों में डर और भय का माहौल बना रहता है।
Advertisements