जमशेदपुर : शनिवार के शुभअवसर पर बजरंगनगर हनुमान मंदिर समिति द्वारा आरती का कार्यक्रम संचालित हुआ जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा एकत्रित होकर भव्य आरती सम्पन्न किया गया व यह तय किया गया कि बहुत ही शीघ्र स्थानीय लोगो के द्वारा मंदिर निर्माण का कार्य कराया जाएगा, इस कार्यक्रम में युवा बड़ी संख्या में सम्मलित हुए जिसमे सर्वप्रथम वीर बजरंगबली के जयघोष के साथ दिया प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात मंत्रोउचारण के साथ एक स्वर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तदोपरांत बजरंगबली का आरती वंदना के साथ कल्याण व शांति मंत्र के बाद आरती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस आरती कार्यक्रम में विपिन प्रताप सिंह, सोनू ठाकुर, अजय सिंह, कामेश्वर साहू, विक्की सिंह, बंटी सिंह, लक्ष्मण बेहरा, देवा सिंह, बिरेंद्र ठाकुर, चाणक्य शाह, शिवा सिंह, ईश्वर दयाल शर्मा सहित भारी संख्या में अन्य युवा मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
GOLMURI : बजरंगनगर गोलमुरी हनुमान मंदिर में हुआ भव्य आरती, पहुंचे सकड़ों युवा और बुजुर्ग
Advertisements
Ajay Singh Birendra Thakur Bunty Singh Chanakya Shah Deva Singh Ishwar Dayal Sharma Kameshwar Sahu Laxman Behera Shiva Singh Sonu Thakur Vicky Singh Vipin Pratap Singh अजय सिंह ईश्वर दयाल शर्मा कामेश्वर साहू चाणक्य शाह देवा सिंह बंटी सिंह बिरेंद्र ठाकुर लक्ष्मण बेहरा विक्की सिंह विपिन प्रताप सिंह शिवा सिंह सोनू ठाकुर