जमशेदपुर : गोलमुरी के देबुन बगान में घर के बाहर एसबेस्टस निकलने के विवाद में बुधवार की देर रात दो पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी धर्मेंद्र की ओर से जमीन कब्जाने की नीयत से एसबेस्टस निकाल रहा था. इस बीच ही देवव्रत प्रसाद ने घटना का विरोध किया था. विरोध के बाद ही दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।
घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप….
इधर धर्मेंद्र का कहना है कि घटना के समय अपने घर पर थे. इस बीच ही आरोपी देवव्रत प्रसाद आया और घर में घुसकर मारपीट की. उसने फायरिंग करने का भी आरोप देवव्रत पर लगाया है. मारपीट की घटना के बाद फायरिंग हुई है या नहीं इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है।
Advertisements