जमशेदपुर : मोहर्रम के शुभ अवसर पर गोलमुरी मुहर्रम कमिटी के द्वारा मुख्य अथिति अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार, गोलमुरी थाना प्रभारी संजय मालवीय, जेएमएम जिला अध्यक्ष मोहम्मद समद, कांग्रेस के पूर्व ज़िला अध्यक्ष विजय खां, गोलमुरी अखाड़ा के अध्यक्ष मुन्ना इब्राहिम, मंगलाहाट अध्यक्ष शाही आदिल सहित कइयों को फातिहा और पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से गोलमुरी अखाड़ा के खलीफा बबला भाई, समाजसेवी रहमान भाई, समाजसेवी तैयब ख़ान और गोलमुरी जिला प्रशासन एवं गोलमुरी के युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।
Advertisements