जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा गाड़ाबासा, आर.डी टाटा गोलचक्कर के पास सेकेंड हैंड कार डीलर के द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़ी कर बेचे जाने की शिकायत पर कार्रवाई की गई। सेकेंड हैंड वाहन डीलर द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग कर बेचे जाने की शिकायत मिली थी जिसपर कार्रवाई करते हुए वाहनों को वहां से हटाया गया। साथ ही संचालक को निर्देश दिया गया कि दोबारा ऐसी गलती ना दोहरायें अन्यथा एम.वी एक्ट के तहत दंड की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अन्य सेकेंड हैंड कार डीवकर को भी रोड किनारे गाड़ी पार्क कर खरीद बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
Advertisements