JAMSHEDPUR : गोलमुरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे के लगभग गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा में छापामारी कर सबा सिंह उर्फ लड्डू सिंह को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने लड्डू की गिरफ्तारी से साफ तौर पर इंकार किया है. बता दें कि लड्डू सिंह पर जमशेदपुर के कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. बताया जाता है कि केबुल कंपनी में चोरी के मामले में भी लड्डू सिंह कई बार जेल जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लड्डू सिंह अपने घर आया हुआ है और वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
Advertisements