जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगनगर पहाड़ी में एक युवक जिसका नाम सोनी बहरा बताया जा रहा है. उसके ऊपर किसी ने हमला कर दिया. इस हमले में सोनी बहरा को गंभीर चोट आई है. और उसे इलाज के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनी बहरा के बड़े भाई ने बताया कि सोनी बहरा बैठा हुआ था. और दो युवक ने उसके पर धोखा से हमला कर दिया।
Advertisements