जमशेदपुर : गोलमुरी थाना कांड संख्या 40/24 के तहत दर्ज गंभीर मामले में आरोपित जगजीत सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार को पुलिस ने विधिवत उसके घर पर चिपकाया। यह कार्रवाई जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित मकान नंबर 149 में की गई, जहां आरोपी का स्थायी निवास है।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि अभियुक्त जगजीत सिंह ने धोखाधड़ी के माध्यम से उससे पैसे लिए और फिर शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि उसने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी दी। साथ ही, आरोपी पर पीड़िता के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए गए हैं।
आरोपों के तहत दर्ज धाराएं
इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2), 406, 419, 420, 509, 504 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ये धाराएं बलात्कार, धोखाधड़ी, आपत्तिजनक हरकतों और धमकी से संबंधित गंभीर अपराधों को दर्शाती हैं।
पुलिस की कार्रवाई
गोलमुरी थाना पुलिस ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा है। उसे न्यायालय में हाजिर होने के लिए पहले ही कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार को आरोपी के घर और सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाने की कार्रवाई की गई।
आगे की प्रक्रिया
यदि आरोपी अब भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है, तो पुलिस कुर्की की प्रक्रिया शुरू करेगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को आरोपी के ठिकाने की जानकारी हो तो तुरंत गोलमुरी थाना को सूचित करें।
यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था का प्रश्न है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और समाज में बढ़ती धोखाधड़ी की घटनाओं को लेकर भी गंभीर चिंताएं पैदा करता है।