जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार युवक का स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. और युवक भी हल्की चोट आई है. www.loktantrasavera.com वो तो भगवान का लाख लाख शुक्र है. युवक को ज्यादा चोट नहीं आया. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवक गोलमुरी से साकची की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार जो साकची से गोलमुरी की तरफ जा रहा था. गोलमुरी पुलिस लाइन के समीप पहुंचने के दौरान कार सवार ने ओवरटेक किया जिससे स्कूटी सवार उसके कार के आगे आ गया और स्कूटी सवार युवक धक्का लगने के बाद कुछ दूर जाकर एक अन्य कार में टकरा गया. हालाकि इस घटना में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. और युवक को भी हल्की चोट आई है. घटना और भी बड़ा हो सकता था. लेकिन किसी तरह टल गया।
Advertisements