JAMSHEDPUR : गोलमुरी थाना अंतर्गत गढाबासा कालीमाटी रोड़ में एक पैसेंजर ऑटो (JH 05 M 7827) दुघर्टनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि ऑटो सवारी लेकर बर्मामाइंस से साकची की तरफ जा रहा था इसी दौरान ऑटो गड़ाबासा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो में ड्राइवर 2 महिला 1 बच्चा समेत कुल 6 लोग सवार थे. घटना में सभी घायल हुए हैं. घटना अहले सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय युवक समाजसेवी राम कल्लू शुक्ला व प्रशासन के सहयोग से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. जहां सभी इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार में था ऑटो…
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑटो तेज रफ्तार से बर्मामाइंस से साकची की तरफ पैसेंजर लेकर जा रहा था. गढ़ाबासा में बीच सड़क पर गाय मृत पड़ी थी. ऑटो तेज रफ्तार में था. और ड्राइवर संभालने नही सका जिस कारण यह घटना घटी।