Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के लोगों ने जुआ खेलने का विरोध किया तो सभी जुआरियों ने मिलकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट और महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की. घटना के बाद सभी ने अपना इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया. इसकी लिखित शिकायत भी थाने में दी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इन्हें बनाया गया है आरोपी..
घटना में आरोपी मकेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह, पंडित जी, मुन्ना, अमित कुमार सिंह, दीपक सिंह के अलावा अन्य 10-15 को बनाया गया है. घटना के बारे में भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने बताया कि 29 अगस्त की रात सभी आरोपी घर के सामने ही जुआ खेल रहे थे. घर की महिला ने घटना का विरोध किया तब आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और कपड़े फाड़ने दिये. छेड़खानी की. घटना की जानकारी पाकर जब परिवार के लोग बाहर निकले तब परिवार के सभी लोगों को पीटा।