जमशेदपुर : जेडीसी पावर सिस्टम की तरफ जेडीसी पावर सिस्टम ने ओल्ड एज होम डिमना विलेज गेरुआ का दौरा किया। दौरा के दौरान वहां रह रहे ओल्ड एज होम की माताओं एवं बहनों के बीच कंबल फल तथा उनकी जरूरत की सामग्री का वितरण किया इस दौरान टीआरडीएस टाटा स्टील का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा पावर सिस्टम के सभी कमेटी मेंबरों ने वहां रह रहे माताओं से उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पावर सिस्टम के सभी कमेटी मेंबरों ने बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाई। इस धारण मुख्य रूप से जेडीसी चेयरमैन आर एस चौहान, एचआरआईआर सना सरोवर, कमेटी मेंबर शेषनाथ सिंह, पीके चौधरी, विमल कुमार, दीप कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुमन पांडे, नरेंद्र सिंह, पारितोष सिंह तथा सीएसपी सिंह का योगदान रहा।