जमशेदपुर : कामन एडमिशन टेस्ट (कैट)-2023 का परिणाम बुधवार शाम को जारी हुआ, जिसमें सोनारी निवासी प्रांतिक बनर्जी 99.73 प्रतिशत अंक लाकर सिटी टापर रहे। वहीं, दूसरे स्थान पर बसंत कुमार (99.56) व प्रवत सत्पथी (99.36) को शहर में तीसरा स्थान मिला। सोनारी के शिव गंगा अपार्टमेंट निवासी जयदीप बनर्जी के पुत्र प्रांतिक बनर्जी एनआइटी जमशेदपुर में मेटलर्जी के छात्र हैं। उनके पिता टाटा स्टील में कर्मचारी हैं।
Advertisements