सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के एन एच ३२ रघुनाथपुर चौक में छात्रों द्वारा सरकार का पुतला दहन किया. हजारों बलिदान, संघर्ष के बाद प्रदेश मिला हैं। और छात्र छात्राएं सड़क पर घूम रहे हैं। आज हमारे राज्य में जो नीति आई है ये सरासर बाहरियों के हित में नीति आई है। राज्य सरकार यहां के खनिज संसाधनों की लूट और साथ ही साथ यहां के नियोजन में भी बाहरियों को प्राथमिकता।
आज उसी के विरोध में छात्रों द्वारा सरकार के गलत नियोजन नीति को वापस लेने और यहां के आदिवासियों, मूलवासियों पर अत्याचार, शोषण बंद हो उसको लेकर झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। मौके पर उपस्थित गोपेश महतो, विष्णु पद महतो, राकेश महतो, आदित्य महतो, परिमल महतो, फूलचंद महतो, चेतन महतो, राजेश, देवेंद्रनाथ महतो, नरेश महतो, लंबोधर महतो, बंगसीधर, भभतरण, मालखान, निमाई, मुकेश, विचित्र, मुकेश, चितरंजन,बिनोद, अजय, कामेश्वर, त्रिलोचन, नंदकिशोर, अक्षय, राजेश, किशोर, शिवानी, काजल, फनीता,सरिता, नितिन, आदेश, रामेश्वर, पंकज, विश्वरंजन इत्यादि।